katniLatest

मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन के तहत विजयराघवगढ़ में 112 जोड़े हुए परिणयाबद्ध

कटनी। विजयराघवगढ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में 112 जोडे हुए परिणयाबद्ध। योजना के अंतर्गत गुरुवार को विजयराघवगढ के जनपद पंचायत प्रांगण में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत विजयराघवगढ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 112 जोड़ो (110 जोड़े जनपद 2 नगर परिषद विगढ) का विवाह धार्मिक मंत्राचार एवं वैदिक रीति-रिवाज के साथ धूम-धाम से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम हेतु स्थानीय विधायक  संजय सत्येन्द्र पाठक का निज-निवास वर एवं बराती पक्ष हेतु जनवासा रहा जबकि जनपद पंचायत सभाकक्ष वधुओं के घर का आंगन बना। साथ ही वधु को 49 हजार रूपये से लाभान्वित किया जायेगा।

जिसके परिपेक्ष्य में नव विवाहित जोड़ों को 49,000 रुपए का सांकेतिक चेक उपस्थित गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदाय किया गया । इस दौरान हजारों की संख्या में लोग इस सामूहिक विवाह के साक्षी बने।

वर-वधु को आर्शीवाद देने जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा, जनपद उपाध्यक्ष श्री उदयराज सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री प्रेमलाल केवट एवं संगीता पटेल, सभी जनपद पंचायत सदस्यों एवं नगर परिषद से उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणो के साथ-साथ मण्डल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, विवाह आयोजन समिति से श्रीमति कुमरिया बाई , शिवनारायण त्रिपाठी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सी.ई.ओ. जनपद  ब्रतेश जैन, सहायक यंत्री  आई पी साकेत, बीपीओ  फूल सिंह बागरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी  हर्षित असाटी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी  आलोक पटेल जनपद पंचायत से समस्त एडीईओ, पीसीओ, उपयंत्री के साथ-साथ अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी- कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत के सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन  राजेंद्र पाटकर पंचायत समन्वय अधिकारी द्वारा किया गया।

Back to top button