Latest

10th, 12th Result Announcement: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट देखें, nic की लि‍ंक पर ऐसे करें चेक

10th, 12th Result Announcement: 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट देखें, nic की लि‍ंक पर ऐसे करें चेक

10th, 12th Result Announcement:  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं  बोर्ड के नतीजे शाम ठीक 4 बजे घोषित कर दिए गए।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट का इंतजार आज शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। 10वीं-12वीं का रिजल्ट एक साथ ही जारी होगा। दोनों कक्षा के करीब 17 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी इसे एमपी बोर्ड की वेबसाइट सहित अन्य वेबसाइट पर देख सकेंगे। यदि किसी छात्र या छात्रा के मार्क्स उसकी उम्मीद से कम आते हैं तो वह अपनी कॉपियों की स्क्रूटिनी करा सकेंगे। इसके लिए MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट जल्द ही जारी किया जाएगा।

12th Result 2024: पिछले साल मप्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा था। 12वीं की परीक्षा में कुल 137 नकल प्रकरण बने थे।

MPBSE 12th Result 2024: परीक्षा केंद्रों पर रही सख्ती

12th Result 2024: इस बार 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित किया गया। यहां तक कि केंद्राध्यक्ष को भी मोबाइल रखने की छूट नहीं मिली। इंटरनेट मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक न हो जाएं, इसके लिए यह कवायद की गई। यह प्रविधान किया गया कि परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सहित किसी भी स्टाफ के पास मोबाइल पाया गया तो परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत उसे 10 साल की सजा होगी और मंडल के परीक्षा कार्य से उन्हें डिबार किया जाएगा।

MPBSE 12th Result 2024: पिछले साल मई में घोषित हुए थे परीक्षा परिणाम

12th Result 2024: पिछले साल मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं, 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे। हालांकि इस साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षाएं भी पहले हुईं और एमपी एजुकेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम भी एक महीने पहले घोषित किए जा रहे हैं।

MPBSE 12th Result 2024: पिछले साल ऐसा रहा था दसवीं का रिजल्ट

12th Result 2024: पिछले साल दसवीं कक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी थी। दसवीं में 66 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल रहीं। वहीं लगभग 60 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। 10वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष 63.20% नियमित परीक्षार्थी तथा 17.11% स्वाध्यायी परीक्षार्थी सफल रहे थे। 60.20% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई थीं।

MP Board Result 2024 आज शाम घोषित होगा मप्र बोर्ड का परीक्षा परिणाम

MP Board Result 2024 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा का परिणाम आज शाम भोपाल स्थित सभागृह में जारी किया जाएगा। इस बार भी दोनों कक्षाओं 10 वीं और 12 वीं का परिणाम एक साथ ही आएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों की मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। इस वर्ष 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

एक करोड़ पांच लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांची

इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं के 10 लाख और कक्षा 12वीं के साढ़े सात लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इ

स बार परीक्षा में पूरक कापी यानी अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका देने का प्राविधान नहीं था। एक विद्यार्थी औसत छह विषयों की परीक्षा देता है। इस हिसाब से लगभग एक करोड़ पांच लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांची गई है।

MPBSE MP Board Result 2024: एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स के पास रहेगा पास होने का मौका

MPBSE 12th Result 2024: अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो जाता है तो उनके पास उत्तीर्ण होने का मौका रहेगा। इसके लिए उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा।

 

MP Board 10th 12thth Result 2024: 17 लाख स्टूडेंट्स कर रहे है रिजल्ट जारी होने का इंतजार
MPBSE 12th Result 2024: इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड से 17 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। इन सभी का इंतजार आज हो जायेगा खत्म।

 

MP Board 10th 12th Result 2024: ऐसे करे रिजल्ट चेक
MP Board 10th, 12th का रिजल्ट mpbse.nic.in पर कर सकते है चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक

MP Board 10th Result: पिछले वर्ष का 10वीं का परिणाम
विद्यार्थियों की संख्या – 7, 27,044
पास विद्यार्थियों की संख्या – 5,15,955
प्रतिशत में परिणाम – 63.29
पूरक विद्यार्थियों की संख्या – 82,335
प्रथम श्रेणी – 3,39,441
द्वितीय श्रेणी – 1,73,290
तृतीय श्रेणी – 3,224

10 : 43 : 54 PM
MP Board 12th Result: पिछले वर्ष 12वीं का परिणाम
नियमित विद्यार्थियों की संख्या – 8,15,364
पास विद्यार्थियों की संख्या – 4,01,366
पास होने का प्रतिशत – 55.28
पूरक विद्यार्थियों की संख्या – 1,12,872
प्रथम श्रेणी – 2,79,257
द्वितीय श्रेणी – 1,21,5,07
तृतीय श्रेणी – 602

MPBSE Board 10th, 12th Result 2024 : 10वीं और 12वीं परीक्षा की मेरिट लिस्ट भी होगी जारी
MP Board high school Intermeidate Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के भोपाल स्थित सभागृह में शाम चार बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस संबंध में माशिम ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ ही आएगा और विद्यार्थियों की मेधा (मेरिट) सूची भी जारी की जाएगी। बता दें, इस वर्ष 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

MP Board 10th, 12th Result 2024: एमपीबीएसई मोबाइल एप और इन पोर्टल पर देख सकेंगे रिजल्ट
MPBSE Board 10th, 12th Result 2024 Time: परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in

Back to top button