
कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत झलवारा ओव्हर ब्रिज के पास एक युवक के साथ 8 से 10 युवकों ने लाठी-डंडे से बेदम मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी दिलीप कुमार गोस्वामी जो मजदूरी करने कटनी आए हुए थे।
उनके साथ ही सरगुजा के कुछ युवक जो पहले से यहां रुके हुए थे सुबह दिलीप के पास पहुँचे और विवाद करने लगे और अचानक लाठी-डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया।
घटना के बाद सभी युवक घटनास्थल से फरार हो गए। घायल देर तक झलवारा ब्रिज के पास बेहोश पड़ा रहा। जिसके बाद यहां से गुजर रहें राहगीरों ने 108 एबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
युवक का इलाज जारी है। घटना में युवक की आँख पर लाठी से वार करने के कारण उसे गंभीर चोट आई है।