
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजनद्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बड़वारा पुलिस द्वारा दिनांक 22.08.24 को थाना बड़वारा के अप.क्र. 259/24, 268/24 धारा 363 भादवि की दो नाबालिक बच्चियों को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया ।
बच्चियों को पाकर परिजनो के चेहरो में आयी मुस्कान पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिया – थाना प्रभारी उनि किशोर द्विवेदी, उनि प्रदीप जाटव, सउनि रघुवीर सिंह, म.आ मसरी चौहान, म.आ पूजा त्यागी की अहम भूमिका रही ।