Latestमध्यप्रदेशमहाकौशल की खबरें

होली पर्व पर कटनी से गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेन

जबलपुर। होली पर स्पेशल ट्रेन कटनी से भी होकर गुजरेंगी। गाड़ी संख्या 07151 सिकन्दराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 11.03.2020 को एक-एक फेरे के लिए चलेगी।

यह गाड़ी 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी, 12 शयनयान द्वितीय श्रेणी 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी।

इस स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से रात 21.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17.15 बजे इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, होते हुए रात 21.45 बजे जबलपुर, कटनी, मैहर सतना होकर अगले दिन दोपहर 13.30 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 07151 पटना से 14.15 बजे चलकर इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे जबलपुर पहुंचेगी और अगले दिन तड़के 4.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09029 गया-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से प्रात: 5.10 बजे छूटेगी, जो इटारसी होते हुए रात 2.305 बजे जबलपुर पहुंंचेगी, जहां से कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी होते हुए अगले दिन दोपहर 14.00 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में गाड़़ी संख्या 09030 8 मार्च को गया से शाम 17.00 बजे चलकर इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन तड़के 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी और देर रात 00.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी तरह बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल- गाड़़ी संख्या 09031- 3 मार्च को दोपहर 12.55 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना हुई, जो इटारसी, पिपरिया होते हुए अगले दिन सुबह 9.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी, जहां से चलकर कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज होते हुए अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09032 बरौनी से 5 मार्च की सुबह 5.55 बजे चलकर देर रात 22 बजे जबलपुर पहुंचेगी और अगले दिन शाम 17.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

Back to top button