katniLatestमध्यप्रदेश

सुबह 4 बजे वायरलेस पर कॉल “माइक वन टू कंट्रोल”, पुलिस मोहकमे में हड़कम्प, जानिये क्यों..

कटनी। अमकुही में आज सुबह करीब 4 बजे मिड डे मील बनाने वाली फेक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट के वक्त अधिकांश लोग नींद में थे ऐसे में जिले के पुलिस अधीक्षक जिनका घर घटना स्थल के नजदीक है, ने जोरदार आवाज सुनकर मोहकमेे को अलर्ट किया।

सुबह सुबह कंट्रोल रूम में माइक वन टू कंट्रोल गुंजा तो जिले भर में हड़कंप मच गया।

दरअसल एसपी अतुल सिंह सुबह एक्सरसाइज के लिए जागे ही थे तभी उन्हें धमाके की आवाज सुनाई दी।

फ़ौरन उन्हें लगा कि कोई एक्सीडेंट हुआ या फिर बड़ी घटना तत्काल कप्तान ने माधवनगर सहित कोतवाली पुलिस को अलर्ट किया और स्वयं भी निकल पड़े।

तब तक पूरे पुलिस अमले में हड़कम्प मच चुका था। यह भी जानकारी लग चुकी थी कि अमकुही समीप मिड डे मील बनाने वाले कारखाने में विस्फोट हुआ है।

आनन फानन मौके पर कप्तान श्री सिंह सहित भारी पुलिस बल पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विस्फोट की यह तश्वीर जो स्वयं पुलिस अधीक्षक ने खींची इसे देखकर इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

गौरतलब है कि शहर के अमकूही इलाके में मिड-डे मिल बनाते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है।

घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि खाना बनाने वाली मशीन काफी पुरानी हो चुकी थी और हादसे की वजह इसी को माना जा रहा है। विस्फोट सुबह 4 बजे हुआ।

हादसे में घायल लोग आकांक्षा समग्र विकास समिति की ओर से मिड-डे मिल का खाना तैयार कर रहे थे। हादसे के वक्त खाने बनाने वाले लोग खाना पकाने की तैयारी कर रहे थे तभी यह विस्फोट होे गया। विस्फोट यहां रखे बायलर में हुआ।

Leave a Reply

Back to top button