katni

सालिन रांधेलिया नीट से चयनित, विदिशा मेडिकल कालेज में करेंगे MBBS

कटनी। शिक्षा क्षेत्र में शहर के युवा नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहे हैैं। नया गौरव बनेंगे सालिन रांधेलिया। कटनी के प्रतिष्ठित व्यवसाई संदीप रांधेलिया (डल्लू) के पुत्र सालिन रांधेलिया विदिशा मेडिकल कॉलेज में Neet परीक्षा से चयनित सालिन सायना स्कूल के छात्र रहे। उन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है। इस सफलता से उनके परिवार जनों एवं समाज मे हर्ष है। उन्होंने इस सफलता से कटनी जिले का नाम रोशन किया। उनकी सफलता में राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक पूर्व महापौर श्रीमति निर्मला पाठक और स्कूल के प्राचार्य आदित्य शर्मा एवं परिजनों शुुुभ चिंतकों ने बधाई देते हुए उजव्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Back to top button