katni

सर्चिंग के दौरान भड़के डॉक्टर, बीएमओ पर 1 लाख रूपये घूस मांगने का आरोप

बरही। सोनी दवाखाना बरही में आज सुबह करीब 11 बजे सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बरही के प्राभारी बीएमओ डा. राममणि पटेल पुलिस को पहुंच गए, जहां हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। लोगों का हुजूम लग गया। दवाखाना से एलोपैथी की दवाएं बरामद हुई। डाक्टर हरीश सोनी के घर के अंदर बीएमओ पुलिस के साथ प्रवेश कर गए। आलमारी सहित पूरे कमरे की तलाशी होने लगी। इससे डॉ रजनी सोनी व उनके पति हरीश सोनी भड़क गए।

उनका आरोप था कि बिना सर्च वारंट के बीएमओ घर के अंदर कैसे घुसे। करीब 1 घंटे तक हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान बीएमओ डा. राजमणि का कहना था कि डा. हरीश सोनी को डाक्यूमेंट जमा करने का नोटिस दिया गया था। रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत ही प्रैक्टिस करने निर्देशित किया गया था, लेकिन बिना किसी डिग्री के ही वे इलाज कर रहे थे। इस डॉ सोनी का जबाब था कि उनकी पत्नी डाक्टर हैं। डाक्यूमेंट सीएमएचओ आफिस में जमा कर दिया गया है।

1 लाख की  रिश्वत मांगने का आरोप
कार्यवाही के दौरान भड़के हरीश सोनी व उनकी डाक्टर पत्नी रजनी सोनी ने बीएमओ डॉ राजमणि पर आरोप लगाया है कि टारगेट बनाकर परेशान किया जा रहा है। 1 लाख रुपए घूस मांगने का भी आरोप बीएमओ पर लगाया है। रजनी व हरीश सोनी का यह भी आरोप था कि नगर में बहुत से क्लिनिक संचालित हैं। जहां से बीएमओ को मोटी रकम मिल रही है, इसलिए सिर्फ उन्हें ही टारगेट बनाते हुए आए दिन परेशान किया जा रहा है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश तिवारी व नगर के गणमान्यजनों के हस्ताक्षेप के वाद विवाद शांत हुआ। बीएमओ डॉ पटेल द्वारा सादे कागज में नोटिस जारी कर थाना में जबाब पेश करने का निर्देश देते हुए वे पुलिस के साथ वहां से लौट गए।

Leave a Reply

Back to top button