katniLatest

श्रीराम जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्राः मनकमेश्वर मंदिर में शुरु हुई शोभायत्रा का शहर के कई स्थानों पर किया गया स्वागत, श्री समीर राम मंदिर में समापन के बाद हुई महाआरती

श्रीराम जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्राः मनकमेश्वर मंदिर में शुरु हुई शोभायत्रा का शहर के कई स्थानों पर किया गया स्वागत, श्री समीर राम मंदिर मंे समापन के बाद होगी महाआरती

कटनी। श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर सातवीं शोभायात्रा का आयोजन बुधवार शाम किया गया। शोभायात्रा श्री हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में निकाली गई। जिसमें सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक संगठना सम्मिलित रहे। शोभायात्रा में काफी संख्या में सकल समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। कटनी रेलवे स्टेशन के मनकमेश्वर मंदिर से शुरु हुई शोभायात्रा दिलबहार चैराहा, सुभाष चैक, कपड़ा बाजार, खेरमाई मंदिर से होते सुक्खन चैक, गहोई धर्मशाला, लक्ष्मीनारायण मंदिर, शेर चैक, आजाद चैक होते हुए रात में गाटर घाट स्थित समीर राम मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा का शहर के कई स्थानों में अलग-अलग समाज के लोगों ने स्वागत किया है। स्टेशन रोड, कमानिया गेट, सुभाष चैक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, शेर चैक रोड सहित कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया जा रहा था। शोभायात्रा के समापन के बाद श्री समीर राम मंदिर में महाआरती के आयोजन के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Back to top button