श्राद्ध पर के ट्वीट पर शिवराज की टिप्पणी: मर भी जाऊंगा तो भी अपनी जनता की सेवा के लिए राख के ढेर से फिर पैदा हो जाऊंगा

MP Election 2023 कांग्रेस मामा से डरती है, रोज गालियां देती रहती है, राहुल बाबा से लेकर कमल नाथ तक डरते हैं। कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया और ट्वीट कर दिया कि मामा तेरा श्राद्ध हो गया। अपने चुनावी अभियान में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह कहा।
राजधानी भोपाल में शिवराज आगे बोले- मेरे बहनों और भाइयों, कांग्रेस के लोग दिन-रात, सुबह-शाम शिवराज सिंह चौहान का ही नाम लेते हैं। कई बार नींद में भी चमक जाते हैं। शिवराज मामा तेरा सत्यानाश हो जाए, कहां से आ गया, लेकिन मैं शिवराज हूं, अपनी जनता का सेवक। अगर मर भी जाऊंगा तो भी अपनी जनता की सेवा के लिए राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा।
सीएम ने टीला जमालपुरा में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि मेरे श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं, तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो, लेकिन तुम भी भाजपा की सरकार में ही सुखी रहोगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उत्तराखंड से गंगाजी की पूजा करके आया हूं, और एक ही संकल्प लेकर आया हूं कि मध्य प्रदेश की धरती पर भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे।
चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बुधवार को प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत राजधानी में रोड शो से करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर बरसे। उत्तराखंड के ऋषिकेश से लौटने के बाद भोपाल उत्तर विधानसभा में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही हैं। ऐसा क्या है मामा में।







