katni

विलायतकला में शिक्षक के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी

कटनी। जिला मुख्यालय से 24 किमी दूर ग्राम बड़वारा से बड़ी चोरी की खबर आ रही है। यहां समीपी ग्राम विलायतकला में एक शिक्षक के घर मे दिन दहाड़े चोरो ने हाथ साफ कर दिया।

IMG 20180217 WA0045

शिक्षक के घर से करीब ढाई से तीन लाख रुपये चोरी जाने की खबर है। घटना दोपहर लगभग 3 बजे अज्ञात चोरों ने उस वक्त अंजाम दी जब गांव में भी लोग ज्यादातर खेत अथवा घरों में थे।जबकि शिक्षक भी घर पर नहीं था। शिक्षक का नाम लक्ष्मण रजक है।

IMG 20180217 WA0043

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस को खबर की गई । बड़वारा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक पतासाजी की है।  विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है।

Leave a Reply

Back to top button