katni

रेल ट्रैक में पलटा डंपर, पटरी में फैली गिट्टी, फिर क्या हुआ

बरही, आनंद सराफ। गिट्टी लोड डंपर क्रमांक एमपी 21. 9835 अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रेक में पलट गया। यह घटना कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग के खन्ना-बंजारी स्टेशन की है।

 

दरअसल कुटेश्वर माइंस की साइडिंग यहां स्टेशन के पास है जहां गिट्टी पत्थर की अनलोडिंग होती है। इसी साइडिंग में डंपर जा रहा था तब ट्रेक क्रॉस करते उक्त हादसा घटित हुआ।

IMG 20171217 WA0112

घटना के बाद डंपर मालिक द्वारा बिना रेलवे को सूचना दिए ही क्रेन बुलवाकर रेल ट्रैक में पड़े डंपर को उठवाने में जुट गए। खबर पाते ही रेल अधिकारियों हरकत में आए। क्रेन बिना अनुमति ट्रेक पार कर डंपर को उठाने में जुट गई थी।

 

रेल अधिकारियों की फटकार के बाद क्रेन चालक क्रेन लेकर मौके से बाहर आ गया। बताया गया है कि यह हादसा रविवार की सुबह करीब 10 बजे का है। रेल कर्मचारियों द्वारा रेल ट्रैक के दोनों छोर में खतरे का निशान लाल झंडी लगा दी गई थी।

IMG 20171217 WA0111

रेल ट्रैक में डंपर पलटने से यात्री गाड़ियों के परिचालन में कोई असर नही पड़ा, लेकिन माल वाहन के आवागमन में खलल पड़ने की जानकारी है। खबर लिखे जाने तक डंपर को रेल ट्रैक से नही उठाया गया था। रेल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए थे।

Leave a Reply

Back to top button