katni

मारवाड़ी सेवा मंच ने किया प्रतिभावान बच्चों का सम्मान

कटनी।  समाजसेवी संस्था मारवाड़ी सेवा मंच ने दिनांक 17 जून 2018 को शाम 4:00 बजे मित्र विहार स्थित पोद्दार भवन के हॉल में मारवाड़ी समाज के उन प्रतिभाशाली बच्चों का अभिनंदन किया जिन्होंने 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी बौद्धिक क्षमता की धाक जमाई,परिवार का नाम रोशन किया,मारवाड़ी समाज का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन JPV DAV स्कूल की वरिष्ठ टीचर श्रीमती मधु शर्मा द्वारा किया गया। गौरतलब है कि पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार द्वारा उक्त संस्था की स्थापना की गई थी।

IMG 20180618 WA0055

होनहारों का सम्मान

कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या की देवी मां वीणापाणि नी के चित्र के समक्ष समाज के वरिष्ठ डॉक्टर श्रीराम गट्टानी, डॉ राम गोपाल बजाज, कृष्ण मुरारी गट्टानी, विजय चमड़िया जी,राजेंद्र खंडेलवाल जी, ब्रजमोहन गट्टानी, मुरली गोयंका एवं मुगलसराय से पधारे राम किशोर पोद्दार जो कि जिला चंदौली उत्तर प्रदेश के RSS के सह जिला संघचालक हैं ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। प्रथमपूज्य बुद्धि के प्रदाता श्री गणेश जी की वंदना बिटिया मुस्कान द्वारा एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना बिटिया गुंजन गट्टानी द्वारा प्रस्तुत की गई।
10 वीं की छात्रा समृद्धि पुत्री पंकज, ललिता तोला सरिया जिसने पूरे भारत में 10 वीं रैंक हासिल की है। आस्था पुत्री आर के, नीलिमा अग्रवाल। शाश्वत पुत्र संजय अग्रवाल, मृदुला अग्रवाल। क्रिश पुत्र अंशुल, चंचल तिवारी। सुयश पुत्र घनश्याम ,अर्चना बजाज। 1 2वीं की छात्रा माधवी पुत्री राम किशोर, नीलू गोयंका। साकेत पुत्र वेंकटेश, अमिता सोमानी। करण पुत्र  सतीश, निशा बजाज।अनिरुद्ध पुत्र  गोपाल, सपना गट्टानी। वृंदा पुत्री  विनय, मीनाक्षी रूंगटा। आयुषी पुत्री श्री शरद, रश्मि सरावगी उपरोक्त सभी होनहार प्रतिभावान बच्चों का सम्मान प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार,स्मृति चिन्ह देकर माला एवं पगड़ी पहनाकर तिलक लगाकर  दीपक, आशा सरावगी संपत, रेखा गट्टानी, सरमन, सरोज बजाज, राजेंद्र, हंसा खंडेलवाल, अभिनंदन, सपना सरावगी, पंकज, सुनीता बजाज, अमित, स्वाती बजाज सतीश, निशा बजाज, मधु,बबीता सर्राफ, सुरेश, विमला सर्राफ, अशोक, कांता भोमिया,पप्पू, ज्योति चमड़िया, अरविंद, सरिता रूंगटा, गोपाल, सपना गट्टानी , प्रकाश, अर्चना बजाज। राम गोपाल, सरिता बजाज, विनोद,अनीता तोला सरिया, प्रहलाद मुल्लू, संतोष बजाज, हरीश, बीना बजाज, मोहन,अनीता बजाज, नारायण, रेखा अग्रवाल, संजय,मृदुला अग्रवाल, हरि, विजेता अग्रवाल, मधुसूदन, शैल बगड़िया, ब्रजमोहन, ज्योति गौर, श्रीमती सुमन जैन, श्रीमतीअलका सरावगी, श्रीमती रेखा गट्टानी श्रीमती श्रीराम गीता गट्टानी, श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, श्रीमती अनीता गट्टानी,द्वारा किया गया। राजस्थान महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती राखी अग्रवाल द्वारा भी मंडल की तरफ से पुरस्कार वितरण किया गया।

IMG 20180618 WA0053

मित्र विहार कॉलोनी निवासी श्रीमती आशा बहरे,पायल बहरे, छवि तिवारी, श्रीमती रतन शर्मा, श्रीमती मंजुला अग्रवाल, श्रीमती राजू अग्रवाल, श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा भी बच्चों का सम्मान किया गया।

मन की बात
मन की बात समाज के साथ विषय पर श्रीमती शैल बगड़िया, पंकज बजाज, कृष्ण मुरारी गट्टानी  भगवान दास माहेश्वरी द्वारा अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

सन्गठन से सेवा का संकल्प

इस गरिमामयी कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के शिक्षक/शिक्षिका श्रीमती मधु शर्मा,श्रीमती ज्योति गौर श्रीमती सीमा सराफ, स्वाती बजाज,सारिका अग्रवाल, दिव्य तोला सरिया, रंजना सिंघानिया, दिव्या सरावगी, आकांक्षा गोयंका का भी सम्मान किया गया। प्रकाश भोमिया द्वारा भी अपनी बात और गीत समाज के सामने प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में पंकज Bajaj का  योगदान रहा। छायांकन में वैभव अग्रवाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन उदबोधन में गिरिराज किशोर राजू भैया द्वारा समाज संगठन, जागरण और सेवा कार्य की आवश्यकता और उसके महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन दिया गया।

इनकी रही उल्लेखनीय भागीदारी
कार्यक्रम के संपूर्ण समग्र व्यवस्थाओं में पोद्दार परिवार के सदस्य श्रीमती किरण पोद्दार श्रीमती शीला पोद्दार पवन पोद्दार अर्पित पोद्दार,राजेश पोद्दार,नेहा पोद्दार, श्रीकांत पोद्दार, कुशल खंडेलवाल द्वारा अनुपम योगदान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम पूरी भव्यता गरिमा के साथ संपन्न हुआ मारवाडियत को इंगित करते परिधान छटा बिखेर रहे थे एवं मारवाड़ी बोली में संचालन ने समा बांध दिया। सभी ने बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ समाज के कार्यक्रम में सहभागिता की और लगातार इस तरह के कार्यक्रम होने की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Reply

Back to top button