मतदाताओं के लिये वेबसाइट पर E-Epic Download करने की सुविधा, सीखिए डिजिटल वोटर आईडी का पूरा प्रॉसेस

कटनी। मतदाताओं के लिये वेबसाइट पर E-Epic Download करने की सुविधा, डिजिटल वोटर आईडी का पूरा प्रॉसेस सीखिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाताओं के लिये ई-ईपिक कार्ड को डाउनलोड करके ई-ईपिक कार्ड प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिये मतदाता वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम ई-ईपिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बताया कि ई-ईपिक कार्ड के लिये प्रथम स्टेप में मतदाता को वेबसाइट voters.eci.gov.in में वोटर पोर्टल पर रजिस्टर कर लॉग इन करना होगा और इसके बाद द्वितीय स्टेप में ई-ईपिक डाउनलोड ऑप्शन पर जाकर ईपिक नंबर दर्ज करना होगा।
ओटीपी दर्ज
इसके बाद तृतीय स्टेप में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद चतुर्थ स्टेप में मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड करके ई-ईपिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जिले के मतदाताओं से आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील भी की है।
Digital Voter ID: पूरा प्रॉसेस
इलेक्शन कमीशन की तरफ से फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का सुविधा शुरू की गई है। ऐसे में यूजर्स को साथ में फिजिकल वोटर आईडी कार्ड लेकर नहीं चलना होगा
दरअसल वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल ऑफिशियल प्रूफ के तौर पर किया जाता है। ऐसे में इसे फिजिकल फॉर्म में लेकर साथ चलना होता है। लेकिन जल्द ही इससे छुटकारा मिलने जा रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है?
Digilocker में कर पाएंगे सेव
बता दें कि डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करके फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बाद इसे Digital lockers जैसे Dagilocker में सेव कर पाएंगे।
क्या करना होगा?
डिजिटल वोटर आईडी के लिए मोबाइल नंबर का वोटर आईडी कार्ड से लिंक होना जरूरी है। ऐसे में यूजर्स को सबसे पहले KYC अपडेट करना होगा। फिर ई-वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
ये है पूरा प्रॉसेस
Step 1 :सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर क्लिक करना होगा।
Step 2 :इसके बाद Download e EPIC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 3 :Download e EPIC बटन वेबपेज के टॉप पर उपलब्ध होगा।
फिर ऐसा करना होगा
Step 4 :इसके बाद अग लॉगिन डिटेल है, तो उस दर्ज करना होगा।
Step 5 :अगर नहीं, तो सबसे पहले खुद को मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा।
Step 6 :इसके बाद पोर्टल पर Download eEPIC ऑप्शन पर टैप करना होगा।
Step 7 :इसके बाद वोटर आईडी कार्ड का 10 डिजिट यूनिक EPIC नंबर दर्ज करना होगा।
आखिरी प्रॉसेस
Step 8 :फिर आपकी डिटेल को वेरिफाई किया जाएगा। और फिर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डिस्प्ले होगा।
Step 9 :फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेरिफाई करना होगा।
Step 10 :इसके बाद डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे।