
जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत कोकिला रिसार्ट में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती अपने प्रेमी के साथ होटल पहुंची थी. इस दौरान उसका प्रेमी पानी लाने के लिए कमरे से निकलकर रिसेप्शन पर गया. वह जब लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था. जब मैनेजर से दूसरी चाबी लेकर कमरा खुलवाया गया तो युवती फांसी पर झूल रही थी. बताया जा रहा है कि युवती जिस युवक के साथ होटल पहुंची थी वह उसका मंगेतर था जिसके साथ दो महीने बाद उसकी शादी होनी थी. युवक का नाम सिद्धार्थ सोनकर है, जो भाजपा विधायक का भतीजा बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी लगते ही युवती और युवक के परिजन होटल पहुंच गए.जहां युवती के परिजन युवक पर आक्रोषित हो गए और उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की मौजूदगी में मारपीट नहीं हो पाई लेकिन काफी देर तक हंगामा चलता रहा. फोरेंसिक टीम ने होटल पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.