मध्यप्रदेश

खौफनाक तस्वीर: बोगी काटकर चिखते यात्रियों को निकाला बाहर, जानिए क्या है वजह

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे और एनडीआरएफ ने मिलकर संयुक्त अभ्यास किया. यदि कोई रेल हादसा होता है तो किस तरह से प्राथमिक सहायता उपलब्ध करानी है, इसके अभ्यास के लिए ये सत्र आयोजित किया गया था.
yashbharat
राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में इस अभ्यास के लिए पूरा दृश्य तैयार किया गया था. एक स्लीपर बोगी को जनरल बोगी को ऊपर चढ़ाया गया था और एक स्लीपर कोच को डीरेल किया गया था. ताकि व्यावहारिक परेशानियों को समझा जा सके.

इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों को पीड़ितों के तौर पर बोगियों के अंदर पूरे मेकओवर के साथ तैयार किया गया था, जबकि बोगियों के नीचे पुतलों को मृतकों के रुप में दिखाया गया था. बोगियों के अंदर यात्री के रूप में मौजूद रेलकर्मी दर्द से कराह रहे थे और मदद के शोर मचा रहे थे.

रेलवे अफसरों के मुताबिक सभी टीमों ने समय पर पहुंचकर अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. 11 बजे हादसे की सूचना जारी की गई थी. 15 मिनट के भीतर सभी इमरजेंसी सुविधाएं मौके के लिए रवाना हो चुकी थीं. रेलवे के इस ड्रील के दौरान घायलों को बोगी की छत काटकर बाहर निकाला गया जबकि अन्य पीडितों को खिड़कियां काटकर बाहर निकाला गया.

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet