भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक एवं कार्यकारणी घोषित

कटनी। भारतीय जनता पार्टी मछुवारा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल सिंह चौहान के निर्देश व अनुमति उपरांत भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक निषाद ने भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक एवं कार्यकारणी की नियुक्ति कर घोषणा कर दी है ।
पदाधिकारी इस प्रकार है- जिला संयोजक आशोक निषाद, सह-संयोजक- भरत बर्मन, प्रमोद निषाद ( पिंकू), रमेश केवट, विजय मांझी, रामकुमार बर्मन, अजय मांझी, मुन्ना बर्मन, मद्रासी बर्मन को नियुक्त भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया है ।
कार्यकारणी इस प्रकार है- गुड्डू बर्मन,चंदन बर्मन, रोहित बर्मन, राजकुमार बर्मन, अनिल बर्मन, धनीराम बर्मन, भरत लाल बर्मन, शिवसहाय बर्मन, दिलीप बर्मन, सुभाष बर्मन, रमेश निषाद, कपिल निषाद, अजीत बर्मन, सुरेेश केवट, अमृत लाल केवट, दीपक निषाद, सोनम निषाद, लल्लू केवट, भागीरथ बर्मन, रोहित निषाद, सोनू निषाद को भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है ।