भाजपा की वादाख़िलाफ़ी के ख़िलाफ़ सड़को पर संघर्ष करे-जीतू पटवारी

मप्र कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का सतना कार्यक्रम के दौरान कटनी अल्पप्रवास हुआ,इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा बड़े हनुमान जी मंदिर के समक्ष स्वागत किया गया। जीतू पटवारी द्वारा जल्द कटनी आकर संगठनात्मक बैठक लेने को कहा व सभी कार्यकर्ताओं भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादे अनुरूप वादाख़िलाफ़ी करने पर सड़को पर उतरकर संघर्ष करने की बात कही।
इस दौरान ज़िला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खंपरिया,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय कमल पांडेय,आनंद पटेल,पूर्व प्रदेश महासचिव द्वय प्रियदर्शन गौड़,राकेश जैन,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पटेल,कार्यवाहक अध्यक्ष राज जगवानी,एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा,राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा कांग्रेस सौम्या राँधेलिया,अंकित सिंघानिया,अजय खटिक,सचिन गर्ग,हरीश यादव,सौरभ पांडेय,हरनाम सुन्दरनी,आदित्य जैन,विपिन दूबे,शहज़ाद ख़ान,रूपा पाठक,दीपक केसरवानी,निवेदिता द्विवेदी,शुभम् अहीरवार,मुकेश पाठक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।