katni

बहकी मोटर सायकल खेत में घुसीःएक की मौत, दो घायल

कटनी। कटनी-पन्ना मार्ग पर आज सुबह एक तेज रफ्तार मोटर सायकल बहक कर सड़क किनारे खेत में घुस कर पलट गई। जिसके कारण उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने शवपरीक्षण कराकर मामले को जांच में लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय प्रदीप पिता भगवान दीन बर्मन अपने दो साथियों क्रमशः अंकुश रजक व राजेन्द्र के साथ मोटर सायकल में जब कहीं जा रहा था।

उसीदौरान कटनी-पन्ना मार्ग पर तेज रफ्तार मोटर सायकल बहक कर सड़क किनारे खेत में घुसने के बाद पलट गई। जिसके कारण मोटर सायकल में सवार प्रदीप की मौत हो गई जबकि अंकुश व राजेन्द्र घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को लेकर जिला चिकित्सालय आई। जहां शवपरीक्षण के बाद नागौद सतना से आए परिजनों को प्रदीप का शव सौंप दिया।

Leave a Reply

Back to top button