बरही के ग्राम पिपरा में लाठियों से पीटकर प्रौढ़ की हत्या
बरही:- जमीनी विवाद को लेकर बरही थानाक्षेत्र के ग्राम पिपरा में एक प्रौढ़ को लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में हत्या करने वाले 4 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए मामले की विवेचना प्रारम्भ कर दी है। इस संबंध में एसडीओपी हरिओम शर्मा ने बताया कि ग्राम पिपरा में तिवारी परिवार की जमीन थी, जिस पर निरंजन पटेल 48 वर्ष खेती करता था। आज दोपहर दूसरा पटेल परिवार उक्त जमीन में कब्जा जमाने लगा, जिसका विरोध निरंजन व उसके पुत्र ने किया तो आधा दर्जन आरोपियों ने एक राय होकर निरंजन पर टूट पड़े और लाठियों से पीटकर उसे घायल कर दिए, जिसे विजयराघवगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घायल निरंजन के अंदरूनी चोट होने से इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
दोपहर में हुए विवाद के बाद विजयराघवगढ़ थाना में पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ वलवा का मामला दर्ज किया था, अब निरंजन की मौत होने पर आरोपियों के खिलाफ धारा बढ़ाई जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। हत्या करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर विजयराघवगढ़ एसडीओपी हरिओम शर्मा, बरही की प्रभारी थाना प्रभारी मीनाक्षी पेन्द्रे, विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद थे।