katni

बरही क्षेत्र में नही थमा मछली चोरों का आतंक मछली ठेकेदार के मैनेजर पर अटैक

बरही– बरही-अमरपुर क्षेत्र में मछली चोरों का आतंक अभी भी नहीं थम रहा है 6 । माह पूर्व जहां मछली ठेकेदार के गार्ड को पीट पीटकर मछली चोरों ने मौत के घाट उतार दिया था, तो वहीं आज सुबह मछली चोरों ने मछली ठेकेदार के मैनेजर पर अटैक करते हुए उसका हाथ तोड़ डाला।

IMG 20180228 WA0053

बताया गया है कि मछली चोर बोलेरो में चोरी की मछली लोड कर कटनी के लिए जा रहे थे सभी उन्हें रोका गया, लेकिन मछली चोर मैनेजर को ठोकर मार कर भाग निकले। बुजबुजा के समीप मछली चोर वाहन छोड़कर भाग निकले। मामले की सूचना कंपनी द्वारा पुलिस को दी गई है , जिसकी पड़ताल करने में पुलिस जुट गई है। बताया गया है कि मछली लोड बोलोरो उमरिया जिले के अमरपुर की है।

गौरतलब है कि 6 माह पूर्व मछली चोरों ने बिजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के महानदी घाट में मछली ठेकेदार के गार्ड को मौत के घाट उतार दिया था। कड़ी मशक्कत के बाद हत्या के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था।

जिसके बाद कुछ समय तक मछली चोरों का आतंक थमा हुआ था लेकिन अब एक बार फिर मछली चोर सक्रिय होकर क्षेत्र में दहशत गर्दी फैला रहे है, उन्हें मना करने पर वे अब एक बार फिर बड़ी वारदातों को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं।

बाहरहाल मामले की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है। इस घटनाक्रम के बाद ठेकेदार के कर्मचारी दहशत के साए में हैं।

Leave a Reply

Back to top button