
Crime: बच्चों के हाथों को गर्म तेल से जलाया: प्रिंसिपल सहित दो टीचर सस्पेंड किये गए। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के एक माध्यमिक स्कूल में शौचालय गंदा रहने पर बच्चों के हाथों पर खौलता तेल डालने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने स्कूल प्रिंसिपल के साथ तीन टीचरों को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, यह घटना छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड के केरावाही माध्यमिक स्कूल की है। शौचालय गंदा रहने पर माध्यमिक स्कूल की कुछ छात्राओं ने गुरुवार को 20 बच्चों के हाथों पर खौलता तेल डाल दिया। इस घटना में पांच छात्राओं डिंपल दास, जामिला, मंजू, दीपिका व भूमिका के हाथों में छाले व फफोले पड़ गए।
दरअसल, यह घटना छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड के केरावाही माध्यमिक स्कूल की है। शौचालय गंदा रहने पर माध्यमिक स्कूल की कुछ छात्राओं ने गुरुवार को 20 बच्चों के हाथों पर खौलता तेल डाल दिया। इस घटना में पांच छात्राओं डिंपल दास, जामिला, मंजू, दीपिका व भूमिका के हाथों में छाले व फफोले पड़ गए।