katni

परेशान नागिरकों ने पानी के लिए किया NH-7 जाम

कटनी। पानी की समस्या से परेशान लखापतेरी के ग्रामीणों ने आज नेशनल हाईवे जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे जाम रहा और सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की कतार लग गई। जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात करते हुए पानी की समस्या तीन दिन में हल किए जाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर स्थित ग्राम लखापतेरी के लोग पिछले करीब एक महीने से पानी की समस्या से परेशान हैं। लखापतेरी में तीन हैण्डपंप हैं लेकिन तीनों खराब है, जिसके चलते पूरे गांव में पानी के पानी का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को भी इसकी जानकारी है लेकिन उनके द्वारा पानी की समस्या हल करने के कोई भी प्रयास नहीं किए गए। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। पिछले एक महीने से पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध आज उस समय टूट पड़ा, जब ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया।

Leave a Reply

Back to top button