न कमरे में गया, न ही हथियार चलाये फिर भी कर दी हत्या! पैकारी संचालक का मर्डर, सुराग तक पहुंची पुलिस
कटनी। बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम भजिया में गांव के बीचोबीच पुलिस की सह पर वर्षो से संचालित अवैध पैकारी संचालक की गला घोंटकर की गई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को आरोपी के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं तथा पुलिस ने संदेही आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है, लेकिन अभी मामले में आवश्यक लिखा पढ़ी न होने के कारण मामले का खुलासा नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ग्राम भजिया के बीचोबीच बड़वारा पुलिस की सह पर अवैध पैकारी चलाने वाले 25 वर्षीय तीरथ पिता हेतराम साहू की लाश कल सुबह पैकारी के अंदर बिस्तर पर पड़ी हुई मिली थी। उसके शरीर में ज्यादा चोट के निशान तो नहीं थे लेकिन उसके कान से खून निकल रहा था और उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी।
जिसके कारण प्रथम दृष्टया ही यह मामला हत्या का लग रहा था और परिजन व ग्रामीण भी तीरथ की हत्या का संदेह व्यक्त कर रहे थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उनका सुराग लगाने प्रयास शुरू किए।
उधर देरशाम पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल से मामले में आवश्यक दिशा निर्देश लेकर उपपुलिस अधीक्षक एवं बड़वारा थाने के पर्यवेक्षण अधिकारी मनोज वर्मा भी बड़वारा पहुंच गए और थाना प्रभारी गोविंद सुरैया व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। इसके बाद परिजनों से पूछताछ के बाद गांव के ही एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ कर थाने ले आई। जिसने संभवत: अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले में आवश्यक लिखापढ़ी के बाद वारदात से पर्दा उठाएगी।
डीएसपी के सवालों में उलझ गया आरोपी
एक जानकारी में बताया जाता है कि उपपुलिस अधीक्षक मनोज वर्मा ने थाने लाकर जब आरोपी से पूछताछ शुरू की तो पहले वह श्री वर्मा को गोलमोल जबाब देकर गुमराह करता रहा लेकिन रूक-रूक कर चार राउंड की पूछताछ में वह श्री वर्मा में सवालों में उलझ गया और उसने पैकारी संचालक तीरथ साहू की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने अपने बयान में बताया कि तीरथ साहू गांव में निवास करने वाली जिस लड़की से प्यार करता था। उस लड़की से वह भी एकतरफा प्यार करता था। उसने कई बार तीरथ को लड़की से दूर रहने की भी नसीहत दी लेकिन वह नहीं माना। जिसके कारण वह तीरथ को रास्ते से ही हटाने की योजना बनाने लगा। आरोपी ने यह भी बताया कि वह पिछले माह ही तीरथ को मौत के घाट उतार देता लेकिन किसी कारणवश वह बच गया।
खिड़की के बाहर से हाथ डालकर घोंटा गला
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वारदात वाली रात जब गांव में सन्नाटा पसर गया तो वह तीरथ साहू की पैकारी पहुंचा। तीरथ पैकारी में एक जालीदार खिड़की के पास सोता था। जिसके कारण उसने तीरथ को खिड़की के बाहर से आवाज देकर उठाया और लड़की से दूर रहने के लिए बोला। इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई तो आक्रोश में आकर आरोपी ने खिड़की के बाहर से हाथ डालकर तीरथ को गला पकड़ लिया और खिड़की के राड में गले को तब तक दबाए रखा। जब तक की तीरथ साहू की जान नहीं निकल गई। इसके बाद लाश को बिस्तर में फेंक कर चंपत हो गया। आरोपी ने यह भी बताया कि वह इस वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात भागने की फिराक में था लेकिन इसके पूर्व ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।