katni

नेशनल हाईवे से चोरी गया दाल भरा ट्रक आरोपी सहित बरामद

कटनी। थाना स्लीमनाबाद में 17 जनवरी को सतीश पटेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने 16 जनवरी की रात्रि को आदित्य एग्रो बरगवां से 270 कट्टी उड़द दाल की कुल 08 टन कीमती करीब 04 लाख रूपए वाहन 709 ट्रक क्रं. एम.पी. 36 जी 0348 में मंडला जाने के लिए लोड किया था।

सतीश पटेल पहले जबलपुर निवासी आशीष चौधरी की गाड़ी चलाता था, आशीष चौधरी घटना की रात्रि में सतीश के पास आया था और कटनी से माल लोड कराते समय भी साथ था।

रात्रि में करीब 1 बजे सतीश आशीष को नैगवां मोड़ के पास गाड़ी में छोड़कर फेस होने चला गया था। करीब आधे घंटे बाद जब सतीश लोटकर आया तो दाल से भरा उसका ट्रक गायब था।

सतीश ने आशीष को फोन करके पूछा जिसने पेट दर्द होने से गाड़ी वहीं छोड़कर जबलपुर पहुंच जाना बताया। तब प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर थाने में अप.क्रं. 28/18 धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध किया गया। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कटनी अतुल सिंह एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती कमला जोशी को दी गई। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा तत्काल टीम गठित कर सतत् मार्गदर्शन दिया एवं एस.डी.ओ.पी. स्लीमनाबाद के निर्देशन में टीम विभिन्न जगह रवाना की गई। 19 जनवरी को आरोपी आशीष चौधरी को मुखबिर सूचना पर जबलपुर से गिरफ्तार कर चोरी गया उक्त वाहन मय 08 टन उड़द दाल को जप्त किया गया।

घटना में आरोपी आशीष चौधरी का नवालिक छोटा भाई भी शामिल है। जिसे अभिरक्षा में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश त्रिपाठी, उप.नि.एन.पी. चौधरी, सउनि, संतराम यादव, सउनि भूरे सिंह आर्मो एवं आर.क. 352 अरविंद कुशवाहा व धर्मदास कुशवाहा शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button