ताश पत्तों के साथ जब पकड़े गए जुआरी तो मांगी माफी कहा हो गई गलती अब नहीं खेलेंगे जुआ

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा बदमाशो की धर पकड कर सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना कुठला पुलिस द्वारा जुआ फड मे कार्यवाही करते हुए 8 जुआड़ियो को पकड़ा है।
कुठला टीआई अभिषेक चौबे के अनुसार 13 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि सार्थक ढाबा के पास चनेहटा मोड़ के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ के फड लगाकर बैठे है एवं जुआरी तास के 52 पत्तो पर हार जीत का दाव पेच लगा रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ लेकर सूचना तस्दीक हेतु पहुंचे तो दो अलग अलग फड़ो में जुआ मन्ना खेलते हुये मिले जिनको घेरा बंदी कर पकड़ा गया पकड़े जाने पर नाम पता पूछा गया जो 1. गोलू, 2. राहुल, 3. अभिषेक, 4. शिवम, 5. दीपक, 6. विजय, 7. अशोक गुप्ता पिता सीताराम निवासी गाँधीगंज, 8. बीरेन्द्र निवासी कटनी के जुआ मन्ना खेलते हुये मिले जिनके कब्जे से एक फड़ एवं जुआडियो से 7250 एवं दूसरे फड़ एवं जुआड़ियो से 9200 रुपये कुल 16450 रुपये एवं प्रत्येक फड़ से 52 तास के पत्ते प्राप्त होने पर जप्त किया गया ।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में उप निरी. विनोद सिंह, सउनि मनसुख साहू, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, विद्यानंद मिश्रा, दिवाकर ओझा, अजय यादव, रामेश्वर सिंह, नन्दकिशोर, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, अजय पाठक, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, आशुतोष यादव द्वारा जुआ फड़ को पकडने में विशेष भूमिका रही है।