katni

जिंदगी के लिए जरूरी है आनंदम, छात्राओं को बताया महत्व

कटनी। शासकीय महिला महाविद्यालय कटनी में राज्य आनंद संस्थान की तरफ मास्टर ट्रेनर अनिल काबंले, श्रीमती एडवोकेट मंजूषा गौतम (आनंदम सहयोगी ),श्रीमती मनीषा कांबले (आनंदक ) ने आनंद विभाग की तरफ से छात्राओं को  जानकारी दी की पूरे भारत वर्ष में सबसे पहले हमारे मध्यप्रदेश 8 अगस्त 2016 को आनंद विभाग बनाया गया ।

IMG 20181003 WA0005

इस विभाग को बनाने का केवल एक उद्देश्य था कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में लोगो के जीवन से आनंद और खुशियां कम होती जा रही है आनंद विभाग ने यह नयी पहल की सभी लोगों को आनंदित करने की ।सबसे पहले अल्पविराम छात्राओं को कराया गया ।

IMG 20181003 WA0012

अल्पविराम का मतलब कुछ समय शांत रहना अपने आप के साथ और अपनी आत्मा की आवाज को सुनना क्योंकि सारी समस्याओं का समाधान हमारे पास ही होता है  इस सत्र में जीवन का लेखा जोखा ,के बारे मे छात्राओं को बताया गया कि जिस प्रकार किसी कंपनी को चलाने के लिए बेलेंस सीट ( फायदा ,नुकसान ) तैयार किया जाता है उसी प्रकार से हम इंसान भी एक कंपनी ही है इसके मालिक हम स्वयं खुद है तो इसके लिए कैसी बेलेंस सीट बनेगी ।

इसी प्रकार से छात्राओं को कई जानकारियां दी गईं। ये सात दिवसीय कार्यशाला है जिसमे महाविद्यालय प्रचार्य, प्रोफेसर, एंव समस्त छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

IMG 20181003 WA0008

महाविद्यालय प्रचार्या ने आनंद विभाग और हम सभी ट्रेनर को धन्यबाद दिया और कहा कि आनंद विभाग बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर महाविद्यालय में आयोजित होते रहने चाहिये।

Leave a Reply

Back to top button