जिंदगी के लिए जरूरी है आनंदम, छात्राओं को बताया महत्व
कटनी। शासकीय महिला महाविद्यालय कटनी में राज्य आनंद संस्थान की तरफ मास्टर ट्रेनर अनिल काबंले, श्रीमती एडवोकेट मंजूषा गौतम (आनंदम सहयोगी ),श्रीमती मनीषा कांबले (आनंदक ) ने आनंद विभाग की तरफ से छात्राओं को जानकारी दी की पूरे भारत वर्ष में सबसे पहले हमारे मध्यप्रदेश 8 अगस्त 2016 को आनंद विभाग बनाया गया ।
इस विभाग को बनाने का केवल एक उद्देश्य था कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में लोगो के जीवन से आनंद और खुशियां कम होती जा रही है आनंद विभाग ने यह नयी पहल की सभी लोगों को आनंदित करने की ।सबसे पहले अल्पविराम छात्राओं को कराया गया ।
अल्पविराम का मतलब कुछ समय शांत रहना अपने आप के साथ और अपनी आत्मा की आवाज को सुनना क्योंकि सारी समस्याओं का समाधान हमारे पास ही होता है इस सत्र में जीवन का लेखा जोखा ,के बारे मे छात्राओं को बताया गया कि जिस प्रकार किसी कंपनी को चलाने के लिए बेलेंस सीट ( फायदा ,नुकसान ) तैयार किया जाता है उसी प्रकार से हम इंसान भी एक कंपनी ही है इसके मालिक हम स्वयं खुद है तो इसके लिए कैसी बेलेंस सीट बनेगी ।
इसी प्रकार से छात्राओं को कई जानकारियां दी गईं। ये सात दिवसीय कार्यशाला है जिसमे महाविद्यालय प्रचार्य, प्रोफेसर, एंव समस्त छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
महाविद्यालय प्रचार्या ने आनंद विभाग और हम सभी ट्रेनर को धन्यबाद दिया और कहा कि आनंद विभाग बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर महाविद्यालय में आयोजित होते रहने चाहिये।