जबलपुर में SAF आरक्षक पर अवैध वसूली का आरोप, 5 लाख का सौदा 50 हजार एडवांस, जानिए पूरा मामला

जबलपुर में एक SAF के आरक्षक अतुल गुप्ता को अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोप है कि अतुल गुप्ता ने 9 जून की रात अवैध वसूली की वारदात को अंजाम दिया था। अतुल अपने गुर्गों के साथ लक्जरी एसयूवी में सवार थे। उसके और उसके साथियाें ने एकता मार्केट ओवर ब्रिज के पास कार सवार कुछ युवकों को रोका। दो को अपनी कार में बैठाया और तिलहरी लेकर गए। जहां आरक्षक ने पांच लाख रुपयों की डिमांड की। सौदा 50 हजार में तय हुआ था, तब अतुल और उसके गुर्गों ने युवक को छोड़ा था।
SUV से तीन लोग उतरे…
गौर चौकी पुलिस ने बताया कि कुछ युवक जीप से बरगी गए थे। वे वहां से लौट रहे थे। रात लगभग पौने नौ बजे वे वे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि लक्जरी एसयूवी एमपी 49 सीबी 3539 ने उन्हें ओवरटेक किया और उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। युवकों ने गाड़ी जैसे ही रोकी, तो एसयूवी से तीन लोग उतरे। तीनों ने अपना नाम अतुल गुप्ता, अज्जू गुप्ता और रोमी नायक बताया। वे क्राइम ब्रांच में है। मामले में गोरखपुर और गोराबाजार थाने के एक-एक आरक्षक की भूमिका संदिग्ध है। इसके चलते गोरखपुर थाने में पदस्थ रहे आरक्षक को थाने से हटाकर एक अफसर के कार्यालय में पदस्थ किया गया है।