पूर्व विधायक राजू पोद्दार के घर चोरी का असफल प्रयास

कटनी। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार के मित्र बिहार कालोनी स्थित निवास पर चोरी का प्रयास हुआ है।
इस घटना के बाद कालोनी में दहशत है साथ पुलिस की रात्रिकालीन गस्त और सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हुये हैं।
वारदात का पता श्री पोद्दार को आज सुबह चला जब वह घर के गेस्ट रूम में पहुंचे यहाँ सारा सामान छिन्न भिन्न था। श्री पोद्दार ने कहा कि गेस्ट रूम अमूमन बन्द रहता है चोरों को यहां से ले जाने के लिए कोई ऐसा समान नहीं मिला लिहाजा वह चोरी में असफल रहे लेकिन उनका दुःसाहस जो सब कुछ जानते हुये भी चोरों ने घर मे चोरी का प्रयास किया ।
पूर्व विधायक ने कहा कि अक्सर वह घर से बाहर भी होते हैं ऐसे में अगर इस तरह की घटना उनके साथ घटित हो तो यह कहीं न कहीं चोरों के मन मे पुलिस का डर कम होना प्रदशित करता है। बहरहाल घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को दी ।
पूर्व विधायक के निवास पर चोरी के प्रयास की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मोके पर पहुंचा सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने भी घर पहुंच कर मौका मुआयना किया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तथा एफएसएल टीम भी पहुँची। चोरों ने दरवाजे पर लगे लॉक को तोड़ कर इस कमरे में प्रवेश क़िया। आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गौरतलब है कि श्री पोद्दार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी हैं।