katni

“गुड गवर्नेंस” के सिद्धांत पर कटनी “विशेष” कलेक्टर गढ़पाले को भोपाल में मिला सम्मान

कटनी । प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के गुड गवर्नेंस के सिद्धांत पर प्रदेश में कटनी ने अपना विशेष स्थान बनाया है। जी हां कटनी कलेक्टर विशेष गढ़पाले के प्रयासों को 5 एस मानकों पर खरा पाया गया और आज श्री गढ़पाले को भोपाल में सम्मानित किया ।

IMG 20180117 WA0205IMG 20180117 WA0189

यहां आयोजित एक समारोह में कलेक्टर विशेष गढ़पाले को 5-एस अवॉर्ड मिला। यह अवॉर्ड राजधानी भोपाल में अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव बी पी सिंह द्वारा श्री गढ़पाले को प्रदान किया गया।

IMG 20180117 WA0188

 

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी इंन्टीट्यूट ऑफ गुड गवर्नेन्स एण्ड पॉलिसी एनालेसिस भोपाल द्वारा स्टेबलिशमेन्ट ऑफ 5-एस मेथलॉजी इन एमपी गर्वमेन्ट इंस्टीट्यूशन द्वारा चार कैटेगरी में विजेता और उप विजेताओं की घोषणा 24 नवंबर को की गई थी। जिसमें कमिश्नर ऑफिस और कलेक्टर ऑफिस की कैटेगरी में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय कटनी विजेता हुआ है।

 

5-एस अवॉर्ड मिलने पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पूरा श्रेय अपनी टीम को दिया है। उन्होने कहा कि हमारी टीम ने सार्थक और अच्छी मेहनत की है और यह टीम वर्क का ही परिणाम है कि जिला कलेक्ट्रेट को 5-एस अवॉर्ड के लिये चुना गया है। उन्होने अपनी पूरी टीम को शुभकामनायें देते हुये 5-एस के मानकों को सदा स्थापित रखने की अपील भी की है।

अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीटयूट ऑफ गुड गवर्नेन्स एण्ड पॉलिसी एनालेसिस भोपाल सेन्टर फॉर नॉलेज मैनेजमेन्ट द्वारा कुल चार कैटेगरीज के विनर और रनरअप की घोषणा की गई है। जिसमें एचओडी ऑफिस, स्टेट गर्वमेन्ट पीएसयूज एण्ड बोर्ड, कमिश्नी ऑफिस एण्ड कलेक्टर ऑफिस और डिस्ट्रिक्ट ऑफिस की कैटेगरी में ये अवॉर्ड दिये जायेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही इंस्टीट्यूट ऑफ गुड गवर्नेन्स की टीम ने कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया था। व्यवस्थायें देखीं थीं और उन्हें सराहा भी था।

5-एस मानकों के तहत टीम द्वारा दस्तावेजों की छटनीं, सुव्यवस्थित साफ और स्वच्छता, मानकीकरण और निरंतरता के मापदण्ड के आधार पर ही जिला कलेक्ट्रेट का चयन इस अवॉर्ड के लिये किया गया था।

Leave a Reply

Back to top button