katni
कोरोना इफेक्ट इन कटनी : तीन महीने बाद हुई TL की बैठक

कटनी। करीब तीन महीने के बाद आज एक बार फिर समय सीमा की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। टीएल की बैठक में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने प्रशासनिक कामकाज, निर्माण और विकास कार्यों के साथ ही सीएम हेल्पलाइन व शासकीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों और विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए।
लंबित प्रकरणों व शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए कलेक्टर ने
कलेक्टर ने विभाग प्रमुख अधिकारियों से कहा कि उनके विभागों में लंबित प्रकरणों व शिकायतों का अतिशीघ्र निराकरण किया जाए। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते 25 मार्च से लागू किए गए टोटल लॉकडाउन की वजह से पिछले करीब तीन महीने से कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा की बैठक आयोजित नहीं हो रही थी।







