FEATUREDLatestमध्यप्रदेश
कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों-नियमों का कराया हिंदी अनुवाद

कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों-नियमों का हिंदी अनुवाद कराया। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा टी की मातृभाषा तमिल है, लेकिन उनका हिंदी प्रेम इन दिनों चर्चा में है। वे अपना सारा काम हिंदी में करना पसंद करते हैं। अब उन्होंने निर्वाचन आयोग के मीडिया संबंधी निर्देशों के संग्रह (कंपेडियम) का हिंदी में अनुवाद करवाकर हिंदी में अपनी रुचि दिखाई। कलेक्टर ने जनसंपर्क विभाग की स्थानीय टीम के माध्यम से मीडिया संबंधी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के 318 पृष्ठों के संग्रह का हिंदी में अनुवाद कराकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल को भेजा है।