कमल नाथ का वादा-सत्ता में आए तो जातिगत जनगणना करवाएगी कांग्रेस सरकार

भोपाल। कमल नाथ का वादा-सत्ता में आए तो कांग्रेस सरकार जातिगत जनगणना करवाएगी । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कांग्रेस सरकार जातिगत जनगणना करवाएगी।
पिछड़ा वर्ग को न्याय सुनिश्चित करना लक्ष्य
कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के हमारे पिछड़ा वर्ग के परिवारों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछड़ा वर्ग को न्याय सुनिश्चित करने के लिए “जातिगत जनगणना” कराएगी। पिछड़ों के समग्र विकास के लिए “समान अवसर आयोग” बनाया जाएगा। कमल नाथ का कहना है कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।
प्रियंका ने भी कही थी ये बात
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पिछले दिनों चुनावी सभाओं में भी जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय के लोगों की सही संख्या जानने के लिए ऐसा करना आवश्यक है ताकि ऐसे वर्ग के लाभ के लिए योजनाएं बनाई जा सकें।