katni

कटनी से बरही पहुंचने में लगे 20 घण्टे फिर मिला घटिया चावल

बरही (आनंद सराफ)। पहले तो पहुंचने में 20 घण्टे लगे फिर जब बेहद घटिया स्तर का चावल गरीबो को बांटने के लिए बरही के छिंदीयाटोला राशन दुकान में पहुंचा तो ग्रामीणों का भड़कना जायज था।

 

निर्धारित गुणवत्ता से बहुत ही घटिया स्तर का चावल करीब 77 क्विन्टल वाहन क्रमांक एमपी 21 एचबी 0626 से बरही स्थित लिंक समिति रुचि महिला प्रा उप सह भंडार वार्ड क्रमांक 2 व 14 छिंदीया के लिए पंहुचा । इसके साथ ही करीब 115.41 क्विंटल गेंहू व 76.54 क्विंटल नमक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल कारपोरेशन कटनी से भेजा गया है।

शुक्रवार को कटनी से चला शनिवार को बरही आया

करीब 150 क्विंटल स्कन्ध चावल, गेंहू व नमक शुक्रवार को कटनी से रवाना होना बताया गया है, जो शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे बरही स्थित लिंक सोसायटी छिंदीया टोला पंहुचा, घटिया चावल देख छिंदीया टोला के उपभोक्ता भड़क गए और मामले की शिकायत दूरभाष से क्षेत्र के तहसीलदार व खाद्य विभाग के अधिकारियों से की , जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारियी का कहना था कि अभी खाद्यान्न को उतर जाने दीजिए। बाद में दूसरा स्टॉक आ जाएगा।

अब सवाल यह उठता है कि कटनी से शुक्रवार को रवाना हुआ खाद्यान्न लोड ट्रक शनिवार की दोपहर बरही क्यों पंहुचा। कहीं उक्त समिति द्वारा रास्ते मे ही तो चावल की बोरिंया बदल दी गई या फिर भंडार केंद्र से ही घटिया खाद्यन्न भेजा गया। यह जांच का विषय है।

बहरहाल कटनी भंडार गृह से गरीबों की थाली में परोसने के लिए आए उक्त खाद्यान्न को बरही स्थित छिंदीया टोला राशन दुकान में अनलोड करा दिया गया ।

Leave a Reply

Back to top button