
जबलपुर। गिरवी रखी बाइक को बेचने आया युवक चढ़ा क्राइंम ब्रांच के हत्थे चढ गया। कटनी निवासी अशोक दाहिया नामक युवक गिरवी रखी बाइक को बेचने आया युवक क्राइंम ब्रंाच के हत्थे चढ़ा गया। क्रांइम ब्रांच को खबर मिली की गुरंदी बाजार में एक युवक बाइक बेचने आया हुआ है, जिसके बाद क्राइंम ब्राच की टीम ने उस युवक को पकड़ के बेलबाग थाने ले गई।
बेलबाग पुलिस से बताया कि कटनी निवासी अशोक दाहिया के पास उसके दोस्त कटनी निवासी शुभम श्रीवास्तव ने बाइक को 5 हजार में गिरवी रखा हुआ था। लेकिन अशोक जबलपुर में गोसलपुर अपने किसी परिचित के यहां गमी में शामिल होने आया हुआ था, यहां अशोक को पैसे की जरूरत पड़ी तो वो बाइक को बचने के लिए गुरंदी बाजार पहुंच गया।