katni

कटनी : चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से काट डालापूर्व सरपंच के यहां मजदूरी करते समय हुआ खूनी संघर्ष

कटनी। बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम नीमखेड़ा में चचेरे भाइयों के बीच मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और एक भाई ने दूसरे को कुल्हाड़ी से काट डाला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गई और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को परीक्षण के लिए बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

जहां आज सुबह शवपरीक्षण के बाद शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नीमखेड़ा निवासी शिव प्रसाद पिता बारेलाल रजक व सुनील पिता फागूराम रजक आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों कल 6 मई बुधवार को मजदूरी करने ग्राम निवासी एवं पूर्व सरपंच शशि भूषण शर्मा के खेत में गए थे। शशिभूषण शर्मा का खेत गांव से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर मड़ना हार में है।

बताया जाता है कि खेत की फेसिंग करते-करते दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद बढ़ा तो दोनों भाई एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए और सुनील रजक ने अपने चचेरे भाई 38 वर्षीय शिवप्रसाद रजक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सुनील रजक ने कुल्हाड़ी से इतने वार किए की शिवप्रसाद रजक की गर्दन लटक गई और पेट की आंतें बाहर आ गई। शिवप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना खेत मालिक शशिभूषण शर्मा ने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए आरोपी सुनील रजक के विरूद्ध हत्या का मामला धारा 302 के तहत दर्ज कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है कि चचेरे भाई शिवप्रसाद रजक की नृशंसता पूर्वक हत्या करने के बाद सुनील रजक फरार होने की नियत से जंगल की ओर भागा। जिसके पुलिस ने जंगल की घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है। बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति के मुताबिक सुनील को सनक सवार हो जाती थी। कल भी उसे सनक सवार हुई और उसने अपने चचेरे भाई शिवप्रसाद को मामूली विवाद पर कुल्हाड़ी से काट डाला।

Back to top button