katni

कटनी के नए पुलिस कप्तान मिथलेश शुक्ला ने संभाला कार्यभार, कहा- अपराधों पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता

कटनी। जिले के नए पुलिस कप्तान मिथलेश शुक्ला ने आज दोपहर बाद कटनी पहुंच कर अपना कार्यभार संभाल लिया। श्री शुक्ला ने यशभारत से चर्चा करते हुए कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। हर नागरिक की शिकायत थानों व चौकियों में सुनी जाएं। ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी। पुलिस की कार्रवाई का समाज पर विपरीत प्रभाव न पड़े ऐसे प्रयास किए जाएंगे। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व पुलिय मुख्यालय से जारी हुई तबादला सूची में जिले के पुलिस कप्तान अतुल सिंह का तबादला छिंदवाड़ा कर दिया था तथा उनके स्थान पर ग्वालियर में पदस्थ आईपीएस अधिकारी मिथलेश शुक्ला को जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया था। पुलिस मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद आज दोपहर बाद कटनी पहुंचकर नये पुलिस कप्तान मिथलेश शुक्ला ने अपना कार्यभार संभाल लिया।

Leave a Reply

Back to top button