LatestPolitics

उपसभापति चुनाव: अमित शाह के मास्टर स्ट्रोक से बैकफुट पर विपक्ष, जानिए पूरा गणित

वेब डेस्क। अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव एनडीए और विपक्ष के बीच शक्ति परिक्षण का मैदान बन गया है। चुनाव से पहले ही विपक्ष की गिनती गड़बड़ाने लग गई है। जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह और कांग्रेस सांसद बीके हरी प्रसाद ने आज नामांकन पत्र भरा। इससे पहले विपक्ष ने एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण  का नाम पेश किया था।

17 16 3027576801 ll
अमित शाह का मास्टरस्ट्रोक

  • बीजेपी की बजाय जेडीयू का उम्मीदवार खड़ा किया।
  • नितीश कुमार के कारण बीजेडी का समर्थन मिला।
  • क्षेत्रीय दलों को जेडीयू को समर्थन देने में कोई एतराज नहीं।
  • शिरोमणि अकाली दल और शिव सेना को मजबूरन झुकना पड़ा।

17 16 440505680ni ll

विपक्ष के लिए उम्मीदवार चुनना बनाना परेशानी का सबब
वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष के लिएउम्मीदवार चुनना परेशानी का सबब बन गया।  पहले उन्होंने एनसीपी की सांसद वंदना चव्हाण को उम्मीदवार प्रस्तावित था। उम्मीद थी बीजेडी और शिवसेना का वोट मिलेगा। पर यहां विपक्ष ने बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक से संपर्क साधने में देर कर दी। उनके फ़ोन करने से पहले ही नीतीश कुमार ने बीजेडी से समर्थन मांग लिया था। उसके बाद एनसीपी ने नाम वापिस ले लिया।  कांग्रेस ने तेलगु देशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को उम्मीदवार खड़ा करने के लिए कहा पर हार के डर से उन्होंने इसमें रूचि नहीं दिखाई।

18 11 276321680naveen patnaik 1508858012 ll

राज्य सभा में किसके पक्ष में होंगे आंकड़े

कुल सीटें245
बहुमत123

सरकार की ताक़त 

एनडीए89
बीजेडी9
तेलंगाना राष्ट्रिय समिति4
एआईडीएमके13
अन्य10
कुल125

विपक्ष का गणित

कांग्रेस50
बसपा4
टीएमसी13
सपा13
लेफ्ट7
टीडीपी6
एनसीपी4
राष्ट्रिय जनता दल5
अन्य11
कुल113

अनुपस्थित रह सकते हैं

आम आदमी पार्टी3
डीएमके4

एक महीने में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब विपक्ष को मुह की खानी पड़ी है।  अविश्वास प्रस्ताव में भी सरकार को कोई मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा था। एनडीए ने विपक्ष को आंकड़ों के जाल में बुरी तरह से उलझा दिया है।  विपक्ष को मात देने के लिए इसे बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है

Leave a Reply

Back to top button