jabalpurमध्यप्रदेश

इशिता ने किया संस्कारधानी का नाम गौरान्वित, स्टार प्लस के दिल है हिन्दुस्तानी शो में दिखेगी

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर संस्कारधानी में जन्मी इशिता विश्वकर्मा अपने प्रदेश व शहर का नाम गौरान्वित करने जा रही हैं। इशिता विश्वकर्मा आगामी 7 जुलाई को स्टार प्लस में प्रसारित होने जा रहे दिल है हिन्दूस्तानी 2 के शो में अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए दिखाई देंगी। जिसको न केवल शहर व प्रदेश के वासी देखेंगे बल्कि देश के कौने.कौने में रहने वाले हर वर्ग इस शो को देखेंगे।

जानकारी में हो की इशिता विश्वकर्मा इसके पहले मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए, लाडो अभियान बेटी बचाओ सहित सरकार के अन्य अभियान में ब्रांड एम्बेसडर के रूप में समाज के हर वर्ग को जागरूक करने का कार्य किया है। वहीं अन्य विभिन्न नेशनल रियालटी चैनल्स में अपनी प्रस्तुति भी दे चुकी हैं और अब इसके बाद शहर की बेटी इशिता स्टार प्लस में आने वाले शो दिल है हिन्दूस्तानी में अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं। इस मौके पर इशिता के द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत की सराहना जजों द्वारा की गई।

सिगिंग रियल्टी शो में होगी प्रस्तुति-
इस संबंध में चर्चा के दौरान इशिता ने बताया की आगामी 7 जुलाई 2018 से स्टार प्लस में रात्रि 8 बजे से शनिवार व रविवार को प्रसारित होने जा रहे शो दिल है हिन्दूस्तानी 2 में सिगिंग रियल्टी शो में उनके गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें रिकार्डिंग के दौरान सुनिधी चौहान प्रीतम दा व बादशाह ने जज की अहम भूमिका निभाई। इस दौरान इशिता ने टॉप 24 में अपना स्थान बनाते हुए जजों की पसंद के अनुसार स्टेंड बाय पोजिशन में अपना प्राप्त किया। इस मौके पर इशिता ने बताया की उन्होंने जजों के समक्ष शो में बाल विवाह रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए लाडो अभियान के प्रचार प्रसार और स्वच्छ भारत मिशन के लिए गाए गए गीत की भी प्रस्तुति दी।

हजारों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा-
दिल है हिन्दूस्तानी 2 के कार्यक्रम में संपूर्ण भारत से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें सर्व प्रथम इन्दौर में ऑडिशन हुआ उसके बाद दिल्ली और फि र मुम्बई में ऑडिशन हुए। यह ऑडिशन कई चरण में हुए है। जिसके बाद इशिता ने टॉप 24 और स्टेण्ड बाय में अपना स्थाना बनाया। इशिता ने बताया की उन्होंने तीनों जजों के सामने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जबलपुर में गाए गए गीत कचरे वाली गाड़ी में कचरा डालो जी भी सुनाया, जिसको सुनकर तीनों जज मंत्रमुग्ध हो गए और इशिता के सुर से सुर मिलाए और इस मौके पर प्रीतम दा ने इशिता को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की आवाज बनाने का भी वादा किया।

Leave a Reply

Back to top button