आटो से उतर कर स्कूल जाने सड़क पार कर रही छात्रा को ट्रक ने कुचला

कटनी। रीठी थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव में आज सुबह आटो से उतर कर स्कूल जाने सड़क पार कर रही एक 8 वर्षीय छात्रा को बेलगाम ट्रक ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। \
रीठी मार्ग पर देवगांव के समीप दर्दनाक हादसा
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक का चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया तथा मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रा की लाश को अपने अधिकार में लेकर उसे परीक्षण के लिए रीठी अस्पताल भिजवाया। आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रीठी थाना अंतर्गत ग्राम सुगमा निवासी महेश चौधरी की 8 वर्षीय पुत्री अनोखी समीपस्थ ग्राम देवगांव स्थित स्कूल में पढ़ती है। वह गांव से स्कूल आटो से आया जाया करती है। बताया जाता है कि कल रविवार अवकाश के बाद आज अनोखी हमेशा की तरह आटो से देवगांव पहुंची और आटो से उतर कर स्कूल जाने जब सड़क पार कर रही थी। उसीदौरान वहां से तेज रफ्तार में गुजर रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चालक ट्रक छोड़कर वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।