jabalpurमध्यप्रदेशमहाकौशल की खबरें
अमित शाह के जबलपुर दौरे की एक्सलूसिव तश्वीरें

जबलपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मंगलवार को जबलपुर आगमन हुआ।
डुमना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया।
डुमना एयरपोर्ट से अमित शाह भेड़ाघाट की ओर रवाना हुए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर भेड़ाघाट तक जगह-जगह स्वागत पंडाल लगाए गए हैं।
जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया जा रहा है। सबसे पहले अमित शाह ने डुमना विमानतल पर स्वागत पंडाल में जाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
भेड़ाघाट में नर्मदा पूजन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रबंध समिति और कोर कमेटी की बैठक लेंगे।