FEATUREDkatniमहाकौशल की खबरें

अंततः पकड़ में आई खूंखार बाघिन, किया गया बांधवगढ़ शिफ्ट, लोगों ने ली राहत की सांस

कटनी/ बरही। पिछले 1 माह से आतंक का पर्याय बने बाघ परिवार की मुखिया बाघिन को भी आज पकड़ने में सफलता हासिल हुई।

IMG 20180422 WA0077

गौरतलब है कि 3 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद हरकत में आई वन विभाग टाइगर रिजर्व और वाइल्डलाइफ की टीम ने एक हफ्ते पहले 2 शावकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी।

IMG 20180422 WA0073

बावजूद बाघिन लगातार रेस्क्यू टीम को चकमा दे रही थी। आज सायं आंख मिचौली का खेल खत्म हुआ।

कुआं मचमचा रेंज के बीट क्रमांक 415 में बाघिन को इनक्लोजर बेहोसी का इंजेक्शन दिया गया। इसके साथ ही गांव के लोगों और वन विभाग ने राहत की सांस ली।

IMG 20180422 WA0071

बाघिन को बांधवगढ शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से बाघिन को पकड़ने के प्रयास आज सफल हुए। इस पूरी कार्रवाई में । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर मृदुल पाठक , डीएफओ अजय पाठक, रेंजर विजेंदर सिंह, सीमा मरावी, श्री मरकाम, एसडीओ नेशनल पार्क, डॉक्टर नितिन गुप्ता, रामसुजान मिश्रा, पंकज त्रिवेदी सहित वाइल्ड लाइफ, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, एवं कटनी वन विभाग का योगदान रहा।

इस पूरे रेस्क्यू के दौरान राज्यमन्त्री संजय सत्येन्द्र पाठक की नजर थी। लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद श्री पाठक ने सीएम तथा वन मंत्री को अवगत कराया इसके बाद ही इस बाघ परिवार को पकड़ने में तेजी आई।

Leave a Reply

Back to top button