Latest
स्कूल गई बच्ची अचानक लापता, परीक्षा देने गई फिर घर वापस नहीं आईं

कटनी। स्कूल गई बच्ची अचानक लापता, परीक्षा देने गई फिर घर वापस नहीं आईं। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश चौक स्थित पुरवार स्कूल में अध्ययन करने वाली 8 वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई है।
जानकारी के अनुसार कविता मिश्रा पिता अजय मिश्रा 8 वर्ष निवासी सोनी का बगीचा जो कि कक्षा 4 में अध्ययन करती है।
गुरुवार सुबह स्कूल परीक्षा देने गई थी, परीक्षा देकर वापस नहीं लौटी है, परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। जिस किसी सज्जन को यह बेटी कहीं नजर आए तत्काल पुलिस व परिजनों को सूचित करें।
मोबाइल परिजन- 9165045606
मोबाइल पुलिस- 70005 03598