Latestधर्म

सैकड़ों सालों से दरकते पहाड़ पर टिकी है मां की ये शक्तिपीठ

...

धर्म डेस्क। चम्पावत ज़िला में अन्नपूर्णा पहाड़ी पर 5500 फुट की ऊंचाई पर पूर्णागिरी मंदिर स्थित है, जिसे शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर सिखों के गुरु नानक देव के धार्मिक स्थल नानकमत्था और रीठा साहिब के बीच पहाड़ी पर स्थित है।  ये मंदिर पूरे 1 दशक पुरानी पर स्थित है, जो पिछले कुछ समय में दरकती जा रही है। मंदिर के आसपास रहने वालों के अनुसार इस मंदिर की स्थिति को देखते हुए 2007 में सरकार की तरफ से जरूरी काम भी उठाए गए थे।
Yashbharat

मान्यता है कि यहां दक्ष प्रजापति की पुत्री और भगवान शंकर जी की अर्धांगिनी माता सती की नाभि का भाग गिरा था। यही कारण है कि इसे 108 शक्ति पीठों में से एक माना गया है। देवी सती के इस पूर्णागिरी शक्ति पीठ के दर्शन करने प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इसके अलावा यहां हर साल एक मेले का आयोजन होता है, जो विशुवत संक्रांति से शुरू होकर चालीस दिनों तक चलता है।
Yashbharat

पौराणिक कथा के अनुसार जब भोलेनाथ हवन कुंड से देवी सती के शरीर को निकाल कर आकाश गंगा के मार्ग से जा रहे थे, तब श्री हरि ने शिव जी को शोक से निकालने के लिए अपने सुदर्शन चक्र से देवी की देह के टुकड़े कर दिए, जो पृथ्वी के अलग-अलग भाग में जा गिरे। मान्यता के अनुसार जहां-जहां देवी के शरीर के टुकड़े गिरे, वहीं-वहीं शक्तिपीठ स्थापित हुए। इन शक्ति पीठों की संख्या विभिन्न धर्म ग्रंथों में भिन्न-भिन्न बताई गई है। उन्हीं में से एक उत्तराखंड के चम्पावत का पूर्णागिरी मंदिर है जहां माता सती की नाभि का हिस्सा गिरा था।

इसे भी पढ़ें-  self-reliance through entrepreneurship: उद्यमिता से आत्मनिर्भरता शक्ति की उड़ानष्मिशन शक्ति अंतर्गत छात्राओं हेतु उद्यमिता एवं आर्थिक सशक्तिकरण उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

Yashbharat

उत्तराखंड के अनेक देवस्थलों में से इस दैवीय-शक्ति व आस्था का अद्भुत केंद्र पूर्णागिरि मंदिर अपने आप में कुछ अलग ही विशेषता रखता है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी पूर्णागिरि की महिमा को मन से स्वीकार करते हैं। देश के चारों दिशाओं में स्थित कालिका गिरि, हेमला गिरि व मल्लिका गिरि में मां पूर्णागिरि का यह शक्तिपीठ सर्वोपरि महत्व रखता है। संगमरमरी पत्थरों से बना मंदिर हमेशा लाल वस्त्रों, सुहाग-सामग्री, चढ़ावा, प्रसाद व धूप-बत्ती की खुशबू से भरा रहता है। परिसर में माता का नाभिस्थल पत्थर से ढका है जिसका निचला छोर शारदा नदी तक है। यहां मनोकामना पूरी होने पर चीर की गांठ खोलने की मान्यता प्रचलित है।
Yashbharat

सिद्धनाथ मंदिर 
मान्यका के अनुसार मां पूर्णागिरि धाम के साथ बाबा सिद्धनाथ का महात्म भी जुड़ा है। कहते हैं कि बाबा सिद्धनाथ मां पूर्णागिरि के भक्त थे, जो रोज़ देवी के दर्शन के लिए दरबार में हाजिरी लगाते थे। एक दिन देवी पूर्णागिरि अपने शयन कक्ष में शृंगार कर रही थीं कि इसी बीच अचानक बाबा सिद्धनाथ देवी के शयन कक्ष में प्रवेश कर गए, जिससे क्रोधित होकर देवी ने बाबा के शरीर के टुकड़े कर उन्हें हवा में उछाल दिया था।

Yashbharat

जब देवी को यह पता चला कि शयनकक्ष में प्रवेश करने वाला उनका अनन्य भक्त बाबा सिद्धनाथ था तो देवी को पछतावा हुआ। तब देवी ने बाबा को वरदान दिया मेरे दर्शन वाले हर भक्त की मनोकामना तभी पूरी होगी जब वो तम्हारे दर्शन करेगा।
Yashbharat

 

Show More

Leave a Reply

Back to top button