Latest

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए नई सुविधा: डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंपेन 3.0 प्रारंभ

...

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक  शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में सेवानिवृत कर्मचारियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल में केंद्र सरकार के पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग द्वारा निर्देशित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंपेन 3.0 प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा वार्षिक रूप से नवंबर माह में जमा किए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाना है।

इस प्रक्रिया के तहत सेवानिवृत कर्मचारियों को बैंक में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है वरन वे अपने घर में अपनी सुविधा अनुसार स्वयं के मोबाइल द्वारा आधार बेस्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते हैं।

पश्चिम मध्य रेल में इस कैंपेन हेतु प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात के निर्देशन एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्री दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लेखा विभाग के सहयोग से तीनों मंडलों भोपाल एवं कोटा तथा भोपाल एवं कोटा कारखाना में कल्याण निरीक्षकों एवं कार्मिक जबलपुर, विभाग के कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से एवं मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है और इस कार्य हेतु उन्हें सहायता प्रदान की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  फडणवीस का बड़ा बयान: शिंदे सरकार में शामिल होंगे, सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द

 

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button