FEATUREDउत्तरप्रदेश

सुप्रीमो मायावाती की बड़ी कार्रवाई,दानिश अली बसपा से निष्कासित

...

BSP Action: सुप्रीमो मायावाती की बड़ी कार्रवाई, दानिश अली बसपा से निष्कासित किए गए हैं।बहुजन समाज पार्टी ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में की गई है. अली पर यह कार्रवाई पार्टी सुप्रीमो मायावाती के निर्देश पर की गई है.

‘कांग्रेस ने पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्ट्राचार किया’

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘आज देश के सामने कुछ तस्वीरे लाना चाहती हूं. कांग्रेस पार्षद ने अपने साथ हुई अभद्रता पर की जाने वाली कार्रवाई पर जानकारी मांगी है. कांग्रेस के लोग अपने लोगों को कहती है कि अपने घर में नोट भरो, अब तक 300 करोड़ कैश मिल चुका है. कांग्रेस ने पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्ट्राचार किया है. धीरज साहू ने अपनी साहूकारिता का परिचय दिया है. कांग्रेस में जितने भ्रष्ट है, उनको एक जगह डाल दिया जाए तो कितने पैसे निकलेंगे. धीरज साहू तीसरी बार राज्य सभा से सांसद है और राहुल गांधी के काफी नजदीक है. प्रियंका, राहुल, सोनिया, खरगे सभी ने चुप्पी साधी हुई है, जैसे मुंह में दही जम गया हो. 70 साल से जिन लोगों ने पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्ट्राचार किया है, उन्ही के यहां रेड होगी न. मैने कोई लेटर साइन नही किया है. MEA को मैंने कहा है कि पता लगाएं कि किसने ये गड़बड़ी की है.’

इसे भी पढ़ें-  Pandora Mission: नासा का ‘पेंडोरा मिशन’, क्या खुलने वाला है ब्रह्मांड का रहस्यमयी पिटारा?
 

Show More
Back to top button