
कटनी। उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत चिल्हारी गांव में सीढ़ियों से गिर कर एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विनोद पिता सुनाई कांछी अपने घर पर सीढ़ियों के माध्यम से कुछ कार्य कर रहें थे इसी दौरान अचानक उनका पर फिसलने से ऊँचाई से नीचे गिर गए। परिजन उन्हें पहले उमरिया अस्पताल लेकर पहुँचे जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल कटनी रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा और घटना को जांच में लिया है।