katni

सांसद एवं विधायकों की लिपिकीय सुविधा वापस

कटनी।  विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद सांसद लोकसभा क्षेत्र खजुराहो और विधायक मुड़वारा, विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा से लिपिकीय सुविधा वापस ली जाकर सामान्य निर्वाचन शाखा में संलग्न कर दिया गया है।

जिन कर्मचारियों को वापस लिया गया है उनमें सांसद खजुराहो के यहां कार्यरत पटवारी विकास कुमार द्विवेदी और विधायक मुड़वारा के यहां पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक आनंद कुमार विश्वकर्मा एवं विधायक विजयराघवगढ़ के यहां पदस्थ सहायक ग्रेड -3 शेष कुमार उसरेटे सहित विधायक बड़वारा के पास कार्यरत प्राथमिक शिक्षक भूपेन्द्र चतुर्वेदी शामिल है।

Back to top button