विधायक संजय पाठक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन-रोहनिया, गोइंद्रा, नडेरी, जिवारा ग्रामों में 3 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य

कटनी। विधायक संजय पाठक ने विधानसभा के रोहनिया, गोइंद्रा,नडेरी,जिवारा ग्रामों में लगभग 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया इसमें तीन नलजल योजना, जिवारा से गोइंद्रा होते हुए रोहनिया पहुंच मार्ग का निर्माण, सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया ।
भूमिपूजन करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र को लेकर ही हमारी सरकार विकास के सकारात्मक कार्य कर रही है।
मेरा लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है बल्कि जनजन की सेवा करना रहा है आज रोहनिया, गोइंद्रा,नडेरी,जिवारा ग्राम नडेरी में नलजल योजना एवं सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया है।
इसका सीधा लाभ ग्राम की जनता को होगा। अब हर घर में नल लगाकर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने आप को विधायक नही मानता बल्कि क्षेत्र की जनता का प्रधान सेवक मानता हूं उनकी जितनी सेवा चाहें शासन के सहयोग से या स्वयं के पास से कर सकूं करता हूं गरीब जरूरत मंद की सेवा करने की शिक्षा ही मुझे मिली है ।
जिवारा की अधूरी नलजल योजना के लोकार्पण से किया इंकार
नल जल योजना के लोकार्पण ,जिवारा से गोइंद्रा होते रोहनिया तक बनने वाली सड़क मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन , सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन करने जिवारा पहुंचे विधायक संजय पाठक से ग्राम वासियों ने नलजल योजना के अधूरा होने आधे घरों तक टैस्टिंग में पानी न आने की शिकायत की जिसपर विधायक संजय पाठक द्वारा PHE अधिकारियों को बुलाकर योजना के पूर्ण न होने पर नाराजगी जताते हुए लोकार्पण से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल्द से जल्द योजना लाइन जहां से चोक है टूटी हुई है उसे ठीक करें तक लोकार्पण होगा ।
योजनाओं के भूमिपूजन लोकार्पण के अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री उदयराज सिंह ,मंडल अध्यक्ष श्री जयवंत सिंह, मनीष मिश्रा, रामा पंडित जी, रमेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।