शिवराज सिंह के श्राद्ध वाली फोटो पर बेटे कार्तिकेय बोले- समझ नहीं आ रहा दया करूं या गुस्सा?
सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय काफी नाराज दिखे कार्तिकेय ने पूछा- अपने बच्चों से आंख मिला पाएंगे? दरअसल वव उस फोटो से आहत हुए जिसमे उन्हें शिवराज सिंह का श्राद्धकर्म करते दिखाया गया।।
शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय ने जवाबी पोस्ट में लिखा है- ‘समझ नहीं आ रहा कि आप (पोस्ट करने वालों) पर दया करूं या गुस्सा?, गुस्से में तो हूं, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कांग्रेसी कितना नीचे गिर चुके हैं। क्या आपको लगता हैं कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आंख मिला पाएंगे?’
इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगे ‘मामा का श्राद्ध’ लिखी एक पोस्ट बहुप्रसारित हो रही है। इसे लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई ही है, मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह भी इससे बेहद आहद हैं। उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इंटरनेट मीडिया पर भावुक टिप्पणी की है। इंटरनेट मीडिया के ‘विद कांग्रेस’ पेज पर वायरल की जा रही इस पोस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ ‘मामा का श्राद्ध’, श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।